छातापुर (सुपौल )सोनू कुमार भगत ।


प्रखण्ड मुख्यालय स्थित सुरपत सिंह उच्य विद्यालय प्रांगण में सिटीजन फाउंडेशन के तत्वधान में निःशुल्क जाँच शिविर का आयोजन बुधवार को किया गया ।शिविर का शुभारम्भ सीओ लाला प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने फीता काट कर किया ।आयोजित शिविर जीवन सुरक्षा योजना के तहत लोगो के सम्पूर्ण शरीर का जाँच कम्प्यूटर बायोऐनालाइजर द्वारा आर्युवेद के विशेष चिकित्सक टीम के द्वारा किया गया । संस्था के एच आर विनायक प्रमिल ने बताया कि शिविर में सम्पूर्ण शरीर के मुफ्त जाँच के बाद दवा खरीद पर 25 प्रतिशत की बिशेष छुट दी जाती है । यह शिविर प्रखण्ड के बिभिन्न पंचयात में बारी बारी से आयोजित किया जायगा । यह छातापुर प्रखण्ड में पहला शिविर है । संस्था के तहत स्वास्थ्य कार्ड बनाये जाने पर कार्ड धारी का इंसोरेंस के साथ साथ अन्य कई प्रकार की लाभ भी दिया जाता हैँ ।जबकि परियोजना पदाधिकारी शैलेश मिश्र ने कहा कि इस शिविर का मुख्य उदेश्य गरीब ,निःश्वार्थ लोगो को सहायता प्रदान करना है । प्रमिल कुमार ने कहा कि आयोजित शिविर में गरीब तथा सभी लोग निशुल्क सम्पूर्ण शरीर की जाँच करवा सकते है । शिविर में बड़ी संख्या में प्रखण्ड के माधोपुर ,हरिहरपुर ,कटहरा आदि पंचायतो के महिला पुरुष ने अपना जाँच करवाया । इस मौके पर जिला परियोजना पदाधिकारी (सुपौल) से शैलेश कुमार मिश्र , सुपौल के बी0 पी0 ओ0 भवेश मिश्रा , राहुल रंजन, स्वास्थ्य मित्र सुनीता कुमारी ,मीणा कुमारी ,नीतू कुमारी अंजनी कुमार गुप्ता ,रमेश राम ,पप्पू कुमार ,संजीव कुमार आदि मौजूद थे ।