छातापुर (सुपौल )सोनू कुमार भगत\रवि रौशन कुमार । नोट बंदी को लेकर जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्प्पू यादव के आह्वान पर आहूत बिहार बंद का प्रखण्ड क्षेत्र में भी मिला जुला असर देखने को मिला । बंद को लेकर गुरुवार सुबह से ही पार्टी कार्यकर्ता हाथ में झंडा लेकर सड़क पर उतर गए । प्रखण्ड अध्यक्ष पंकज कुमार यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओ ने मुख्यालय स्थित हाई स्कुल चौक के समीप स्टेट हाइबे को बांस बल्ली लगाकर जाम कर दिया । वही टायर जलकर प्रदर्शन भी किया । कार्यकर्ताओ ने नोट बंदी को सरासर गरीब किसानों के साथ अन्याय बताते हुए नोट बंदी के खिलाफ नारेबाजी भी किया । इस मौके पर संजीव कुमार सुमन ,राजा सिंह सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता थे ।

