जमशेदपुर -” संकल्प एवं निर्माण ” के महासचिव सुनील प्रसाद के द्वरा निःशुल्क सूप व फल सामग्री वितरण किया

जमशेदपुर.लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर व्रतधारियों के लिए सामाजिक संस्था ” संकल्प एवं निर्माण ” के महासचिव सुनील प्रसाद के द्वरा निःशुल्क सूप व फल सामग्री वितरण किया गया | हमारी संस्था के द्वरा यह कार्यक्र्म चंद्रमोहन कॉम्प्लेक्स, उलियान मोर नियर शीतला मन्दिर,कदमा में आयोजित किया गया | इस कार्यक्र्म मे अतिथि के रूप मे समाजसेवी नंदजी प्रसाद, आस्तिक महतो, धर्मेन्दर प्रसाद उपस्थित थे |
संस्था के महासचिव सुनील प्रसाद ने बताया कि संस्था विगत 3 वर्षों से अपने इस सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते आ रही है। कदमा एवं आसपास के क्षेत्रों के जरूरतमंद लोग इस शिविर में आकर निशुल्क सूप एवं फल सामग्री लेते हैं। संस्था ने इस बार 501 सुप सह फल सामग्री का वितरण किया है ।
इस आयोजन को सफल बनाने मे संस्था के अध्यक्ष अनिल वर्मा, संजय सिंह, राजीव भुईया, रबिश कुमार, विकाश त्रिपाठी, रमेश बास्के, रमेश शर्मा, सोनू सोनकर, रौनक मितल ,आकाश, सुरेंन्दर सिन्हा, वेंकट राव, कमलेश, गुलाब चंद ,सुमित झा, , सुरेंन्दर कुमार, अभिषेक सहित सभी सदस्य उपस्थित थे |
Comments are closed.