
जमशेदपुर।
आदित्यपुर की समाजिक संस्था मिथिला संकीर्तन मंडली ने अपने 57 वां वार्षिकोत्सव के अवसर पर श्री श्री 108 अखण्ड हरिकीर्तन का आयोजन आदित्यपुर -2 रोड 7-8 मैदान में किया जा रहा है।125 कन्याओ का पुजन किया जाएगा।यज्ञ का समापन के बाद 28 दिसबंर को फ्री मेडिकल कैप लगाया जाएगा।
इस सबंध में मिथिला संकीर्तन मंडली के अध्यक्ष रंजीत मिश्रा ने बताया कि मिथिला संकीर्तन मंडली ने अपने 57 वां वार्षिकोत्सव के अवसर पर श्री श्री 108 अखण्ड हरिकीर्तन का आयोजित कर रहा हैं। इसका समापन कल होगा। इस दौरान 125 कन्याओ का पुजन किया जाएगा।इस अवसर पर यज्ञ की समाप्ति के बाद निशुल्क स्वास्थय जांच शिवीर लगाया जाएगा। जिसमे बी पी सुगर स्पेशलिस्ट डॉ साकेत मिश्रा और स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ स्वाति कुमारी मौजूद रहेगे।
उन्होने कहा कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मिथिला संकीर्तन मंडली के आजीवन अध्यक्ष रामाकांत झा,विनोद खां. लक्ष्मण झा, राजेस रंजन , दिवाकर झा, पकंज मिश्रा सहित अन्य लोगो सहयोग रहा।
Comments are closed.