
जमशेदपुर।


आदित्यपुर स्टेशन के बदलाव के साथ ही यहां पर नई ट्रेनों का ठहराव मिलना जारी है।एक बार फिर आदित्यपुर स्टेशन को नई ट्रेन का ठहराव मिल रहा है। दरअसल टाटानगर से दो नई मेमू ट्रेन टाटा –ाईबासा और टाटा – चाकुलिया 6 जून से शुरु होने जा रही हैं इन ट्रेनों मे टाटा – चाईबासा मेमू ट्रेन का ठहराव आदित्यपुर स्टेशन में भी दिया गया है। इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी है।
टाटा –चाईबासा –टाटा मेमू का यह होगा समय
टाटा से चाईबासा के बीच चलने वाली MEMU ट्रेन प्रतिदिन चलेगी। टाटा से चाईबासा वाली MEMU ट्रेन संख्या 68137 ट्रेन रात्रि टाटानगर से 8:55 पर प्रस्थान करेगी। अपने प्रस्थान के आठ मिनट के बाद यह मेमू रात के 9.03 मिनट में आदित्यपुर पहुंचेगी, एक मिनट ठहराव के बाद यह अपने गंतव्य के लिए रवाना हो जाएगी। यह ट्रेन रात्रि 11:00 बजे चाईबासा पहुंचेगी। वही चाईबासा से टाटा के लिए MEMU ट्रेन संख्या 68138 प्रातः 3:20 पर चाईबासा से खुलेगी। आदित्यपुर सुबह 4.38 मिनट में पहुंचेगी, एक मिनट ठहरने के बाद सुबह 4.39 मिनट में प्रस्थान कर जाएगी। यह ट्रेन सुबह 5:45 बजे टाटानगर स्टेशन पहुंचेगी.
READ MORE :South Eastern Railway : टाटा से चाईबासा और चाकुलिया के लिए नई ट्रेन 6 जून से , देखें समय
लोकल रेल यात्रियों को मिलेगा लाभ
वह इस ट्रेन के शुरु होने से गम्हरिया,बीरबांस,सिनी, महालीमुरुप,राजखरसावां , पाड्रांशाली और रेल यात्रियों को राहत मिलेगी। क्योंकि इन स्थानों से काफी संख्या में ग्रामीण अपने काम करने गम्हरिया, आदित्यपुर आते है। चक्रधरपुर लोकल चले जाने के बाद कोई ट्रेन इन स्थानों के जाने के लिए नही है।इस कारण इस ट्रेन के चालू होने से उन्हें काफी राहत मिलेगी।
पहले से रुकते आ रही है यह ट्रेन
आदित्यपुर स्टेशन में पहले से ही कई पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव होते आ रहा है। इसमें टाटा – चक्रधरपुर, टाटा-बिलासपुर, टाटा- इतवारी, टाटा- हटिया, टाटा- हटिया मेमू., टाटा- आसनसोल मेमू, झाड़ग्राम – पुरुलिया मेमू, झाड़ग्राम- धनबाद मेमू,टाटा –बरकाकाना मेमू , टाटा- राउरकेला मेमू, टाटा- गुआ मेमू, टाटा –बरबिल, टाटा- गुवा पैसेंजर, शामिल है।
READ MORE ;Indain Railways:भारत में एक ऐसी ट्रेन जो साल में सिर्फ एक बार चलती है
भविष्य में इन ट्रेनों का परिचालन आदित्यपुर से हो सकता है
वही रेलवे भविष्य में चार एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन टाटा के बजाए आदित्यपुर से कर सकता है। इन ट्रेनों में टाटा- धनबाद स्वर्णरेखा एक्सप्रेस, टाटा- विशाखापट्टनम एक्सप्रेस ,टाटा- आसनसोल इंटरसिटी एक्सप्रेस और टाटा-— हटिया पैसेंजर शामिल है। फिलहाल टाटा- हटिया मेमू का संचालन आदित्यपुर स्टेशन से हो रहा है।
READ MORE :East Central Railways : स्वर्णरेखा एक्सप्रेस 25 मई से नए रुप में
पहले तीन एक्सप्रेस का ठहराव होता था यहां पर
स्थानीय लोगो के आंदोलन के साथ साथ मांग पर आदित्यपुर स्टेशन पर पहले बिहार आने जाने वाली दो प्रमुख ट्रेनों का ठहराव दिया गया था। इनमें दुर्ग- आरा दक्षिण बिहार एक्सप्रेस., टाटा- थावे एक्सप्रेस/ टाटा- कटिहार एक्सप्रेस और डाउन में एलेप्पी –टाटा एक्सप्रेस शामिल है।हालांकि इन सभी ट्रेनों का ठहराव कोरोना के समय से आदित्यपुर से हटा लिया गया। और एलेप्पी –टाटा ट्रेन को हमेशा के लिए बंद कर दिया गया।