
जमशेदपुर।
सोनारी थाना क्षेत्र में कालीचरण नामक युवक की हत्या कर दी गई है। माना जा रहा है यह हत्या गुरुवार की हुई वीरू महाली की हत्या के प्रतिशोध में की गई।वही इस घटना के विरोध मे बस्ती वासियो ने रुपनगर बस्ती पर हमला कर दिया। इस घटना के पते चलने पर भारी संख्या मे पुलिस बल को बुलाया गया। और भीड़ को तीतर बीतर करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा ।
इस सदर्भ मे बताया जाता है कि विलासनगर के रहने वाले कालीचरण नामक युवक काम के लिए जैसे घऱ से निकले तो रास्ते मे कुछ युवको ने उसका अपहरण कर लिया । और नदी के किनारे ले जाकर जमकर पीटा और उसके बाद उसकी पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी गई ।
इस घटना की जानकारी जैसे ही विलासनगर के रहने वाले लोगो की मिली को काफी संख्या ने बस्तीवासीयो ने रुपनगर बस्ती मे जाकर हमला कर दिया । इस दौरान दोनो ओर से पत्थराव शुरु हो गया।इस दौरान सड़क पर खड़ी कई गाड़ियो को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इस पथराव मे दोनो से बस्तीवासियो के अलावे कई पुलिस कर्मी को चोटे भी लगी है। वही पुलिस ने घटना स्थल से भीड़ को हटाने के लिए हल्का प्रयोग किया है।
इस मामले मे जिला के एसएसपी अनुप टी मैथ्यु ने कहा कि प्रथम दृष्टिलग रहा है कि कालीचरण की गुरुवार को वीरु मंहती के प्रतिशोध मे किया गया है । फिलहाल दोनो बस्तियो के बीच तनाव व्याप्त है । स्थिती फिलहाल वहां पर तनाव है लेकिन नियत्रण में है। भारी संख्या मे पुलिस बल को वहां पर तैनात कर दिया गया है। जल्द ही दोनो घटनाओ के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
गौरतलब है कि दो बस्तियों में वर्चस्व को लेकर हुई हत्या की वारदात,में वर्ष 2011 से अब तक 5 लोगों की हो चुकी है ।