जमशेदपुर।
मानगो के उलीडीह थाना क्षेत्र स्थित शंकोसाई में बीती रात एक जर्जर दीवार के गिर जाने से उसमे दब कर 3 साल की बच्ची की मौत हो गई। वही इस घटना के विरोध में स्थानिय लोगो ने भाजपा के साथ मिलकर आरोपी दिपक गोप पर कार्रवाई और मुआवजा की मांग को लेकर उलीडीह थाना में प्रर्दशन किया।
इस सर्दभ में मृतका बच्ची के पिता केशव हेम्ब्रम ने बताया कि वह शंकोसाई मे एक किराये के मकान मे रहता है। उसके बगल मे दीपक गोप के घर की जर्जर दिवार है। खेलते खेलते मेरी बच्ची किरण हेम्ब्रम उस दिवार के पास चली गई। और मेरी बेटी के उपर वह दिवार के उपर गिर गया । स्थानिय लोगो के प्रयास से उस बच्ची को निकाला गया । लेकिन दिवार के कारण बच्ची के सर मे कई स्थानो को चोट लग गई थी। इस कारण उसकी मौत हो गई। उन्होने कहा कि दीपक गोप के कई बार दिवार मरम्मत के लिए कहा गया था। लेकिन उसने हमारी बातो को अनसुनी कर दी।
वही बच्ची की मौत भाजपा के लोगो ने उलीडीह थाना पहुंच कर आरोपी दिपक की कार्रवाई और मुआवजा की मांग को लेकर प्रर्दशन किया। हालाकि बाद में जिला प्रशासन के कार्रवाई का अश्वासन के बाद मामला शांत हुआ।
