
सहरसा।

जोगबनी से चलने वाली सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन में तत्काल कोटा की सीटो में आठ गुना वृद्धि करना हमसब के लिए ख़ुशी की बात है । मोर्चा अध्यक्ष प्रसेनजीत कृष्ण ने पीएम और रेल मंत्री को पत्र लिखकर एक नए ट्रेन का मांग किया था । लेकिन फिलहाल ये कदम सराहनिय है । इस वृद्धि से अररिया कोटा से 15 सीट की जगह 126 सीट की बढ़ोतरी की गई । ये सेवा 15 अगस्त से लागू हो गया । मोर्चा अध्यक्ष प्रसेनजीत कृष्ण ,मिथलेश यादव, धीरज पासवान ,परमजीत कृष्ण ,अजय भारती ,सूरज सानु ,फिरोज आलम ,सुबोध यादव व् अन्य ने पीएम और रेल मंत्री को बधाई और धन्यवाद दिया
Comments are closed.