ललन कुमार
शेखपुरा।


नीतीश सरकार के शराबबंदी के कड़े कानून को भी शराब माफियाओं ने मजाक बना दिया है ।तभी तो अन्य राज्यों से शराब मंगा कर शराब का धंधा करने से वे बाज नही आ रहे हैं ।शेखपुरा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सदर थाना क्षेत्र के अवगिल गाँव से बुद्धबार की देर रात बड़ी मात्रा में विदेशी शराब को बरामद किया है ।एसडीपीओ अमित शरण ने सदर थाना में प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि विदेशी शराब की 16 कार्टून अवगिल गाँव के पूरब में स्थित उच्च विद्यालय के कैम्पस में पिक अप भान से उतारते हुए बरामद किया गया । पुलिस ने सुचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए शराब वाहन के चालक वारसलीगंज थाना निवासी राकेश कुमार ,बरबीघा के शेखपूर्वा निवासी कन्हैया कुमार और पुलिस को आते देखकर भाग रहे शराब माफिया अवगिल गाँव निवासी ललन सिंह को पुलिस ने धर दबोचा ।उन्होंने बताया कि सुचना मिलने बाद चार थानों की टीम गठित की गई थी
जिसमें अरियरी थाना,चेबाड़ा थाना ,कोरमा थाना और सिरारी थाना के पुलिस शामिल थे ।एसडीपीओ ने बताया कि यह शराब पड़ोसी राज्य झारखंड से मंगाया गया था जिसे दशहरा और मुहर्रम के त्यौहारों पर शराब माफिया द्वारा ऊँचे कीमत पर बेचा जाना था ।उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोंगों से पूछताछ में इस शराब के धंधे में संलिप्त बरबीघा के बबलू सिंह, अवगिल गाँव के मंटू, बिट्टू समेत एक अन्य व्यक्ति के नाम सामने आये हैं ।उक्त नामो के लोंगों के विरुद्ध पुलिस द्वारा कार्रवाई की गयी ,लेकिन वे लोग फरार पाए गए ।उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोंगो पर शराब के नए कानून की धारा 30 के तहत कार्रवाई की जायेगी जिसमे कम से कम 10 साल की सजा के साथ साथ जुर्माने का भी प्रावधान है ।एसडीपीओ ने बताया कि कन्हैया कुमार का शराब के धंधे का इतिहास पुराना है। हाल ही में तीन महीने पहले शराब के एक मामले में जेल से बाहर निकला था ।