
जमशेदपुर।

बीते दिनों अपने पुस्तक विमोचन तथा निजी कार्यक्रम से जमशेदपुर में प्रवास कर रहें “बिहारी बाबू” के नाम से प्रख्यात भाजपा सांसद एवं अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा आज राँची लौट गए । उनके राँची रवाना होने से पूर्व गुरुवार अपराह्न राज्य की कल्याण मंत्री लुइस मरांडी चार्टर्ड विमान से सोनारी हवाई अड्डे पहुंची और भाजपा सांसद का अभिनंदन किया । बाद में वे हवाई मार्ग से राँची की ओर प्रस्थान कर गयें ।
रांची से टाटा आने के दौरान सड़क की दुर्दशा पर दिया बयान
दो दिन पहले जब वे रांची से टाटा आने के दौरान रांची-टाटा की सडके के बारे मे उन्होने कहा था कि यह सड़क जोगिंग करा दिया था। उन्होने इस मामले मे बयान दिया था कि सरकार को इस मामले मे गंभीरता से विचार करना चाहिए । और खुद सड़क बनाने के मामले मे हस्तक्षेप करना चाहिए। ताकि सड़के ठीक हो सके। ताकि राज्य़ की राजधानी से औधोगिक राजधानी तक जाने लोगो को कोई दिक्कत न हो सके।
जिला प्रशासन को नही थी कोई खबर
मंत्री लुईंस मराण्डी का सोनारी एयर पोर्ट आने की खबर जिला प्रशासन को नही थी। कुछ वाटस ग्रुप मे लुईस मराण्डी के हेलीकाप्टर से सोनारी आने का कार्यक्रम चला तो इस सर्दभ मे स्थानिय पत्रकारो ने जिला प्रशासन से सर्पक किया।लेकिन जिला प्रशासन के कोई अधिकारी मंत्री लुईस मराण्डी का आगमन के मामले मे अनभिज्ञता जताई। लेकिन दिन के दो बजे के लगभग हेलीकाप्टर मे सवार हो कर लुईंस मराण्डी सोनारी एयर पोर्ट आई और शत्रुघन सिंहा को अपने साथ रांची ले कर चली गई।
राजनितीक गलियारो मे चर्चा का विषय बना
शत्रुधन सिंहा के लिए टाटा से रांची आने के लिए हेलीकाप्टर भेजवाना जमशेदपुर के राजनितीक गलियारो मे चर्चा का विषय बना रहा। इसको लेकर लोगो तरह तरह की बाते करते रहे।
एयर पोर्ट मे भाजपा जिला अध्यक्ष सहित कई लोग मौजुद थे
राँची लौटने से पूर्व सोनारी एयरपोर्ट पर भाजपा ज़िलाध्यक्ष दिनेश कुमार ,कुलवंत सिंह बंटी , ए.के. श्रीवास्तव ,मोहम्मद फ़ैयाज़ , अमरजीत सिंह राजा , कपिल कुमार समेत अन्य भाजपाजनों ने उनका पुष्पगुच्छ भेंटकर अभिनंदन किया ।
