
शेखपुरा।
.शहर के खांड पर स्थित एसबीआई के एटीएम केंद्र इन दिनों महीनों से बन्द पड़ा है ।एटीएम के बन्द रहने से ग्राहक परेशान देखे जा रहे हैं ।इस एटीएम के बन्द रहने के चलते एटीएम के मुख्य दरबाजे पर दुकानदारों ने अपने समानो को रख कब्जा जमा लिया है ।स्थानीय लोंगो ने कहा कि यह एटीएम केंद्र पिछले दो महीने से बन्द पड़ा है ।बैंक ग्राहक एटीएम सेवा उपयोग के लिए आते हैं और उसमे ताला लगा देखकर आक्रोशित होकर हाथ मलते वापस चले जाते हैं ।एसबीआई ग्राहकों में अरविन्द कुमार, दिनेश कुमार समेत अन्य ने कहा कि अधिकारियों की लापरवाही के चलते यह एटीएम बन्द है ।लोग राशि निकालने के लिए परेशान रहते हैं ।लेकिन अधिकारी ग्राहकों की इस परेशानी से बेखबर है ।इतना ही नही इस एटीएम के संचालन पर बैंक द्वारा हजारो रूपये हर महीने खर्च भी किये जाते है जो नाहक बर्बाद हो रहे हैं ।इस संबंध में शहर के चांदनी चौक स्थित एसबीआई के मुख्य शाखा प्रबन्धक से सम्पर्क नही हो पाने के चलते उनकी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पायी है ।