
ब्रजेश भारती

सहरसा।
कबीर अत्योष्टी कि राशि के लिए भटक रहे लाभुक
जिले के सलखुआ प्रखंड क्षेत्र में इन दिनो कबीर अंत्योष्टी दाह संस्कार की राशि के लिए गरीब भटक रहे है। प्रखंड क्षेत्र के गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले परिवारों को शव का अंतिम संस्कार करने के लिए सरकारी मदद कबीर अंतुष्टी की राशि दिये जाने का प्रावधान है। लेकिन ग्यारह पंचायत वाले सलखुआ प्रखंड क्षेत्र में विगत तीन वर्षो से गरीब परिवार को कबीर अंतुष्टी की राशि नहीं मिलने से परेसानी का सामना करना पर रहा है। बीपीएल परिवारों ने आर्थिक तंगी व मजबूरी के कारण शव का दाह-संस्कार के वजाय लाशो को दफन कर रहें हैं खाश करके महादलित समुदाय के मुसहर जाति के लोग।सीपीआई के सलखुआ अंचल मंत्री उमेश चौधरी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी विभेष आनंद को आवेदन प्रेषित कर कबीर अंतुष्टी की राशि जल्द मुहैया कराने कि मांग किया है। दिये गये आवेदन में कहा है कि प्रखंड के सभी पंचायत में विगत तीन वर्षो से कबीर अंतुष्टी की राशि मुहैया नहीं कराया गया है । तीन वर्षो से पंचायत क्षेत्र के गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले परिवारों को शव का अंतिम संस्कार करने के लिए कबीर अंतुष्टी की राशि नहीं मिल सका है। कई बार पंचायत के संबंधित पंचायत सचिव से राशि की मांग किया जाता है फिलहाल राशि उपलब्ध नहीं होने की बात कहते है। जबकि कई मृतक के परिजनो का कहना है कि राशि नही मिलने के कारण शव को दफन कर देते है।
Comments are closed.