

राजेस तिवारी
पटना | मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की शराबबंदी के फरमान की गाज मंगलवार को उनके गृहजिला नालंदा में ही गिरी है | नालंदा के इस्लामपुर प्रखंड के कैलाशपुरी गांव के महादलित परिवारों पर शराबबंदी के कानून का सख्ती से पालन नहीं करने पर सामूहिक जुर्माना लगा है |
नालंदा में लगातार शराबबंदी के बावजूत बड़े पैमाने पर देशी व विदेशी शराब मिलने का सिलसिला जारी है | शराब मिलने की घटनाओ पर कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने कैलाशपुरी गांव के कुल 50 घरो के परिवारों पर प्रति परिवार पाच -पाच हजार रुपये का सामूहिक आर्थिक जुर्माना लगाया है | इसके लिए जिला प्रशासन ने कार्रवाई शुरू करते हुए सभी को नोटिस भेजकर सामूहिक रूप से जुर्माना देने का फरमान जारी कर दिया है |
Comments are closed.