
ब्रजेश भारती
सिमरी बख्तियारपुर,सहरसा।

पूर्व मध्य रेलवे के सहरसा मानसी रेलखंड पर वुधवार से रेल परिचालन सामन्य हो गया है सभी गाड़ीया अपने पूर्व समायनुसार चलाया जा रहा है। वही फनगो हाल्ट के समीप कटाव निरोधी कार्य में मालगाड़ी से बोल्डर गिराये जाने के कारण इस रूट कि सभी गाड़िया लेट चल रही हैं।
रेलसुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वुधवार को फनगो हाल्ट पर बोल्डर गिराये जाने को लेकर करीब 1 घटा 45 मिनट का मैगा ब्लाक लिया गया जिसके कारण सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन पर हाटेबाजोर ट्रेन करीब 45 मिनट तक रूकी रही हैं वही कोपरिया स्टेशन पर इन्टरसिटी,सोनवर्षा कचहरी स्टेशन पर 55559 पेसेन्जर खड़ी रही है।
कटाव निरोधी कार्य जारी–
रेलखंड के फनगो हाल्ट काटव के समीप कटाव निरोधी कार्य जारी रहा वुधवार को करीब 7 बैगन बोल्डर गिराया गया जिसके कारण करीब पौने दो घंटो का मैगा ब्लाक लिया गया। स्थानिय सुत्रों ने बताया कि कटाव निरोधी कार्य उस रफतार से नही चलाया जा रहा है जिसक रफतार से किया जाना चाहिये वही कटाव स्थल पर जलस्तर में वृद्धि हो रही हैं।
रेलखंड पर खतरा बरकरार-
इस रेलखंड आनन फानन में रेल परिचालन वहाल तो कर दिया गया है लेकिन अभी भी रेलखंड पर खतरा बना हुआ है जलस्तर में वृद्धि हो रही है गाड़ियों कि रफतार कम कर अतिहात के साथ परिचालन किया जा रहा हैं।
कभी भी बंद हो सकता है परिचालन-
नेपाल प्रभाग में लगातार हो रहे बारिश के साथ कोशी बैराज से लगातार ढ़ाई लाख क्युसेक से अधिक पानी का डिस्चार्ज होने इस फनगों के समीप जलस्तर में वृद्धि हो रही है अधिकारिक दबाव एवं फनगों कटिंग पर मिडिया में उठ रहे सवाल के कारण रेल प्रशासन ने गाड़िया का परिचालन तो शुरू कर दिया है लेकिन इस रेलखंड पर अभी भी खतरा बरकरार बना हुआ हैं कभी भी गाड़िया का परिचालन बंद किया जा सकता है।
Comments are closed.