

जमशेदपुर।
बीस सुत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति जमशेदपुर प्रखण्ड की नियमित मासिक बैठक, प्रखण्ड बीस सुत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष राम सिंह मुंडा की अध्यक्षता में प्रखण्ड मुख्यालय सभागार में सम्पन्न हुआ। इस बैठक में प्रखण्ड क्षेत्रों में की जा रही विभिन्न प्रकार के विकास योजनाओं एवं जन कल्याणकारी कार्यों की समिक्षा की गई। इस बैठक में प्रखण्ड अध्यक्ष राम सिंह मुंडा ने पंचायत क्षेत्रों में निर्मित डोभा पर असन्तोष जताते हुए कहा कि मशीन द्वारा निर्मित डोभा में अनियमितता बरती गई है, इसकी जांच रिपोर्ट सरकार को भेजा जाएगा। स्वस्थ विभाग को बरसात को ध्यान में रखते हुए ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव विभिन्न क्षेत्रों में करने का निर्देश दिया गया। अध्यक्ष के द्वारा सभी 55पंचायतों में की जा रही योजनाओं की जानकारी मांगी गई, बैठक में वन विभाग की लागातार 3 बैठकों में उपस्थिति नहीं होने पर, अध्यक्ष ने कारण बताओ नोटिस जारी करने का आदेश वि डी ओ को दिया। बैठक में, पारुल सिह, सन्जीव मखर्जी,दिपक निशाद ,प्रमीला साहू, के अलावा,पथ निर्माण विभाग, विद्युत विभाग, स्वस्थ विभाग,शिक्षा विभाग,पेयजल विभाग,बाल विकास परियोजना विभाग,खाद्य आपूर्ति विभाग,पशुपालन विभाग, मतस्य विभाग कृषि विभाग, अंचल विभाग आदि के प्रतिनिधि शामिल हुए।
Comments are closed.