बीजेएनएन ब्यूरों,जमशेदपुर,22 मार्च


स्टेट बैंक आफ इंडिया (एसबीआई) की चेयरमैन अरुंधति भट्टाचार्या ने कहा है कि 31 मार्च तक बैंक तीन हजार करोड़ रुपए का नन परफार्मिंग एसेट्स (एनपीए) बेचेगा। यह संपत्तियां एसेट रि-कंस्ट्रक्शन कंपनी (एआरसी) को बेची जाएंगी। एआरसी 18 कंपनियों का समूह है, जो नीलामी के जरिए एनपीए खरीदता है। शनिवार को बिष्टुपुर स्थित एसबीआई की मुख्य शाखा में ई-लॉबी की लांचिंग के बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि गु्रप में शामिल उस कंपनी को एनपीए बेचा जाएगा, जो अधिक बोली लगाएगी।
हाल ही में यूको बैंक ने 1500 करोड़ रुपए का एनपीए बेचा है। चेयरमैन ने कहा कि एनपीए की नीलामी को रोकना मुश्किल है, क्योंकि देश का सकल घरेलू उत्पाद घट रहा है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गाइड लाइन के अनुसार इसे रोकने के लिए कदम उठाए जा रहे हं
एसबीआई की जमशेदपुर शाखा में झारखंड-बिहार की पहली ई-लॉबी सेवा का शुभारंभ शनिवार को चेयरमैन अरुंधति भट्टाचार्या ने किया। इसके तहत ग्राहकों को अब एक ही छत के नीचे एटीएम, कैश व चेक डिपोजिट मशीन, सेल्फ सर्विस कियोस्क, इंटरनेट बैंकिंग कियोस्क, क्वाइन वेंडिंग मशीन की सुविधा मिलेगी। इधर, एसबीआई की ओर से कारपोरेट सोशल रिस्पांसबिलिटी के तहत स्कूल ऑफ होप को बस डोनेट किया गया। चेयरमैन ने वाहन की चाबी स्कूल की प्रिंसिपल श्यामला राजू राव को दी। मौके पर बैंक की डीजीएम प्रवीण काला, एजीएम अजिताभ पराशर, क्षेत्रीय प्रबंधक संजय प्रकाश, सीबीके सिंह, शाखा प्रबंधक संजय सिंह, जन सूचना पदाधिकारी केसी मिश्रा आदि उपस्थित थे।