गम्हरिया


जन वितरण प्रणाली दूकानदार संघ अपनी मांगों को लेकर आगामी मार्च माह में आन्दोलन करेगा। इसी संदर्भ में सोमवार, 13 फरवरी को सरायकेला में आयोजित कार्यक्रम की तैयारी पूर्ण कर ली गई है। उपरोक्त बातें गम्हरिया मं एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर संघ के जिलाध्यक्ष फूलकांत झा ने कही। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिले के सभी प्रखंडों में जन संपर्क अभियान चलाया गया तथा पीडीएस दूकानदारों का समर्थन मिल रहा है। अभियान के दौरान दूकानदारों के साथ बैठक भी की गई तथा उन्हें अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की गई। इस मौके पर देव प्रकाश देवता, रमेश पंडीत, शंकर अग्रवाल समेत कई सदस्य उपस्थित थे।