सरायकेला।
आरक्षी अधीक्षक चंदन कुमार सिंह ने विभिन्न मामलों में जिले के तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया न है। एसपी ने बताया कि चांडिल थाना के मुंशी अमरेश प्रसाद को पासपोर्ट वेरिफीकेशव के लिए रिश्वत लेने के आरोप में तथा पुलिस कार्यालय के अपराध शाखा के मुंशी रवि कुमार को कार्य में लापरवाही बरतने व पुलिस लाइन के जवान अगस्टिना केरकेट्टा को संतरी ड्यूटी के दौरान सोने के आरोप में निलंबित किया गया है। उपरोक्त सभी के विरूद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी तथा जांच के दौरान दोश प्रमाणित होाने पर आरोप की गंभीरता के अनुपात में दंड दिया जाएगा।
Comments are closed.