सरायकेला।
गम्हरिया में प्रखंड इंटक की बैठक प्रखंड के अध्यक्ष कुंदन झा के अध्यक्षता में हुई इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश इंटक के उपाध्यक्ष विनोद राय ने कहा कि यदि आप कही भी अपनी बात को रखा जाए तो बात का ज्यादा ध्यान कोई नही देगा लेकिन आप यदि संगठित होकर कार्य करेंगे तो आपकी बात अवश्य मानी जायेगी आप एक होकर मजदूरों की समस्याओं को उठाइये आप का हक अधिकार में कोई कमी नही होगी मालिक और मजदूर के बीच बहुत नोकझोक होती है आप यदि एक रहते है तो आपको कोई हिला भी नही सकता है मिनिमम मजदूरी भी आज कंपनी द्वारा नही दिया जा रहा है इसके लिए आपको आवाज़ उठानी होगी और आपको ये जानकारी होनो चाहिए कि आपका अधिकार क्या है । बैठक में विशिष्ट अतिथिक रूप में प्रदेश इंटक के संयुक्त महासचिव महेंद्र मिश्रा ने कहा कि आज भगवान के
बनाये हुए प्रकृति के बाद यदि कुछ भी बनाया गया है तो वो मजदूर ने अपने खून पसीने से बनाया है और आज भी मजदूर जहा थे वही है और आज भी स्थिति जस की तस बनी हुई है मजदूरों का शोषण आज भी हो रहा है । एक समय था जब आयरन लेडी हमारी प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने निजीकरण को राष्ट्रीयकृत किया था आज सभी सरकारी संस्थान को ठेकेदारो को सरकार दे रही है । आखिर इसमे फायदा सिर्फ और सिर्फ बड़े बड़े उद्योगपति को मिल रहा है । इस बैठक में जिला इंटक के जिला अध्यक्ष के पी तिवारी ने कहा कि मजदूरों का शोषण की भी परिश्थिति में होने नही दिया जाएगा जहा भी मजदूरों का शोषण का मामला आएगा उस मामला को सुलझा लिया जाएगा । श्री तिवारी ने कहा कि सभी मजदूरों को चाहिए कि वो अपने प्रबंधक से बात कर अपना पी एफ ई एस आई कटवाए ताकि आने वाले दिनों में आपकी बचत आपको लाभ दिलाएगी । इस बैठक में प्रखंड कार्य समिति का विस्तारीकरण किया गया । इस बैठक में प्रदेश इंटक के सचिव राणा सिंह, ज़िला उपाध्यक्ष सुशील सिंह, सुनील सिंह , महासचिव दिनेश उपाध्यक्ष, सचिव अष्टमी राय ने अपनी विचार को रखा ।
मंच का संचालन इंटक ज़िला प्रधान महासचिव प्रकाश कुमार राजू, ने किया । बैठक का धन्यबाद संजीव ठाकुर ने किया । इस बैठक में बीरेंद्र यादव , बी बी सिंह, रामधनी साह, कालीपद महतो, राजकुमार , प्रभारंजन दास, गौरभ, प्रशांत कुमार, उदय कुमार, इत्यादि उपस्थित थे ।
Comments are closed.