पकंज आनंद
SAMSATIPUR (01JULY) ।
पेंशन असोसिएशन ने सरकारी बस पराव समस्तीपुर में एक दिवसीय धरना दिया और सरकार से गुजारिस किया कि समय पर सेवा निमिर्त कर्मियों का समय पर पेंशन दे।
और प्रेस कलब के द्वारा भी एक दिवसीय धरना सरकारी बस पराव पर धरना था जो पत्रकार पर हुए हमले के खिलाफ था उसका भी बहुत जोर तरीके से उसका विरोध किया।
और सरकार से अविलंब इस बात की इंसाफ के लिए मांग किये और प्रशासनिक अधिकारियों से उम्मीद की बात की ।
उसकी बहुत बड़ा सहयोग की जरूरत है कि जो आम जानो का बात और समस्याओं का जो आवाज उठती है उसकी सुरक्षा और सहयोग की जरूर है ताकि संविधान की चौथा स्तम्ब सही तरीके से और निर्भीक हो कर काम कर सके।
Comments are closed.