जमशेदपुर।
सामूहिक शुभ विवाह के पांचवें आयोजन को भव्य बनाने के लिए संस्था समाधान ने तैयारी पूरी कर ली है। दहेज़ उत्पीड़न के विरुद्ध सामाजिक अभियान के रूप में संस्था समाधान द्वारा आयोजित सामूहिक शुभ विवाह आयोजन का यह लगातार पाँचवाँ आयोजन होगा। अबतक संस्था ने भव्य आयोजनपूर्वक 56 बेटियों का विवाह संपन्न कराया है। शनिवार की शाम पंद्रह बेटियों की हल्दी और संगीत की रस्म अदायगी होगी। इस दौरान सबों के हाथों में पिया के नाम की मेहँदी रचाई जाएगी। आर्थिक रूप से कमज़ोर परिवारों की बेटियों का भव्य आयोजनपूर्वक ब्याह संपन्न कराना समाधान संस्था की प्रतिबद्धता है। शनिवार शाम पाँच बजे गणेश पूजन के बाद हल्दी की रस्म अदायगी होगी। इसके बाद शाम छह बजे से मेहँदी की कार्यक्रम आयोजित होगी। वहीं संध्या साढ़े छह बजे से संगीत कार्यक्रम निर्धारित है जिसमें रंगारंग कार्यक्रम होंगे। इस दौरान महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के आशय में समाज में उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिला शक्तियों का समाधान संस्था अभिनंदन करेगी। कार्यक्रम में स्थानीय कॉरपोरेट कंपनी के अधिकारी और समाजसेवी बतौर मुख्यातिथि सम्मिलित होंगे। इधर आयोजन को लेकर सिदगोड़ा के टाऊन हॉल ग्राउंड को सजाया जा रहा है। तैयारियाँ अंतिम चरण में है। समाधान की कार्यकारी अध्यक्ष बीना अरुण ख़िरवाल, कोषाध्यक्ष कुलजीत सदाना, महासचिव अंकित आनंद ने शुक्रवार शाम कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान साज-सज्जा के निमित्त कामगारों को ज़रूरी निर्देश भी दिये गए।
Comments are closed.