जमशेदपुर -साईं महासमाधि उत्सव कल कई मंदिर समितियां होंगी शामिल*

81
AD POST

जमशेदपुर। संध्या 7.30 बजे साईं मानवसेवा ट्रस्ट और शिरडी साईं सेवा ट्रस्ट की एक संयुक्त बैठक सोनारी कागलनगर साईं मंदिर में हुई.बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंदिर के संस्थापक बी पी सिंह ने कहा कि पालकी शोभायात्रा पूरे बिहार झारखंड में पहली बार शुरू की जा रही है,जिसके लिए ट्रस्ट के सभी लोग बधाई के पात्र हैं.उन्होंने कहा कि सभी मंदिर कमेटियां इसमें शामिल होकर पालकी शोभायात्रा को सफल बनाएं यही बाबा के लिए सबसे बड़ा उत्सव होगा.साईं सेवाश्रम मंदिर समिति मानगों के संस्थापक रविशंकर केपी ने कहा कि सभी मंदिर कमेटियां इस महोत्सव में सामूहिक रूप से भाग लें ताकि पालकी शोभायात्रा सफल हो.ट्रस्ट के उपाध्यक्ष आशीष झा ने कहा कि बाबा के समाधि उत्सव को महाउत्सव के रूप में मनाएँ और किसी प्रकार का भी मौन व्रत,शोक सभा या पुण्यतिथि शब्द का प्रयोग ना करें क्योंकि बाबा आज भी साक्षात हैं साईं मानवसेवा ट्रस्ट की महिला इकाई की अध्यक्ष अरुणा भाटिया और उपाध्यक्ष मीता चक्रवर्ती ने कहा कि पालकी शोभायात्रा कागलनगर साईं मंदिर से निकलकर गाजे-बाजे और ढोल-ताशे के साथ कागलनगर पेट्रोल पंप से डी रोड होते हुए एयरवेस कॉलोनी जाएगी और पालकी शोभायात्रा का समापन कदमा के रामनगर साईं मंदिर में किया जाएगा.ट्रस्ट के संरक्षक प्रीतम सिंह भाटिया ने कहा कि पालकी शोभायात्रा के स्वागत के लिए अंबिका वस्त्रालय, नंदू अग्रवाल और भारत गैस एजेंसी के प्रतिष्ठानों के बाहर भक्तों के स्वागत के लिए जगह-जगह आइसक्रीम,कोल्ड्रिंक,फल,पुष्प वर्षा और पानी की व्यवस्था की गई है.
ट्रस्ट के संरक्षक प्रभाकर सिंह द्वारा रामनगर साईं मंदिर में खिचड़ी के प्रसाद का व्यवस्था की गई.
इकबाल की शोभायात्रा में मुख्य रूप से विधायक चंपई सोरेन,अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष गुरदेव सिंह राजा ,श्रम अधीक्षक रमेश प्रसाद सिंह ,डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर आलोक झारखंड विकास मोर्चा के केंद्रीय सचिव अभय सिहं रिटायर्ड डीएसपी कन्हैया उपाध्याय,बीर खालसा दल के प्रदेश अध्यक्ष रविंदर सिंह रिंकू झारखंड सिख प्रतिनिधि बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष गुरचरण सिंह बिल्ला,प्रदेश सह सचिव चंचल भाटिया, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विजय भाजपा के जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार,कांग्रेस ओबीसी मोर्चा के कोल्हान प्रभारी धर्मेंद्र सोनकर,कांग्रेस के वरीय जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद,सोनारी,जुगसलाई और कदमा थाना प्रभारी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे.की बैठक में मुख्य रूप से संजय शर्मा, आईके भारती,शेषनाथ गोस्वामी,कुसुम देवी,बसंती दास,विनोद राय,अरुण श्रीवास्तव, मीना प्रसाद,संगीता शर्मा,इंद्रजीत शाह, बबीता साहू,निर्मल डे, भवेश चंद्र,माला सिंह ,नीतू राय,गौतम चैटर्जी,कल्पना चटर्जी, रेखा जयसवाल,मीरा दास,रूपा कौर,आनंद सिंह, नीतू सिंह ,मुकेश सिंह ,कविता सिंह ,रागिनी सिंह ,मणिकांत ,संगीता शर्मा सहित कई साईं भक्त उपस्थित थे.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More