सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती ।
सहरसा जिला माकपा के संस्थापक सदस्य थे योगेन्द्र बाबू
माक्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी सहरसा जिला के संस्थापक सदस्य कामरेड योगेन्द्र भगत की तृतीय पुण्यतिथि मंगलवार को मनाई गई। उच्च विधालय के मैदान में आयोजित सभा में स्व भगत के तैलिय चित्र पर उपस्थित लोगो ने माल्यापर्ण व पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।इस अवसर पर सीपीएम के जिला सचिव कामरेड विनोद कुमार झा ने कहा की कामरेड योगेन्द्र बाबू आजीवन पार्टी के लिये सर्मिपित रहें। पुराने दिनों की यादों को लोगों के बीच रखते हुये विनोद कुमार झा ने कि जब कोशी तटबंध व दियारा क्षेत्र में गरीबों व शोषितों पर अत्याचार हो रहा था उसे समय पार्टी का झंडा थाम कर उनलोगो को न्याय दिलाने का काम किया करते थे।आजीवन किसानों,मजदुरोंके हक अधिकार के लिये लड़े। सभा की अध्यक्षता कामरेड सुभाष सिह सुमन ने किया। इस अवसर पर कामरेड राजेन्द्र प्रसाद महतो,रमाकांत राय,दुखा शर्मा,डोमी पासवान,मो शमीम,संतोष राय,हरि सिंह,प्रमोद ठाकुर,कबीर रजक,रामचन्द्र यादव,मो हैदर,कामरेड योगेन्द्र भगत के बड़े पुत्र पत्रकार अजय कुमार,छोटे पुत्र राजद नेता अभय कुमार,टिंकू,रिंकू,सन्नी कुमार आदि मुख्य रूप से मौजूद रहें।

