सिमरीबख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती ।
पुर्व मध्य रेलवे के सहरसा मानसी रेलखंड के सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन का मुख्य प्रबंधक रेल डी के गायेन ने गुरूवार को निरक्षण किया । अपना विशेष सैलून से दर्जन से अधिक अधीनस्थ अधिकारियों की फौज के साथ पहुंचे पूर्व मध्य रेल के मुख्य महाप्रबंधक ने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले चल रहें फुट ओभरब्रीज के बारे में जानकारी ली फिर मुसाफिर खाना ,बुकिंग काउटर व रेल परिसर का निरीक्षण किया, निरक्षण के क्रम में भेंडर चाय पान की दुकान के विषय में जानकारी ली।साथ चल रहें डीआरएम सुधांशू से पुछताछ करते रहें वही इस स्टेशन के अधीक्षक दिलीप विश्वास को कई दिशा निर्देश दिया। रेलवे स्टेशन पर रेलवे महाप्रबंधक के निरीक्षण को लेकर तैयारियां पुरी पहले से कर ली गई थी अन्य दिनों की भांति स्टेशन परिषर को चकाचक रखा गया था। सहरसा से वे करीब 10.22 पर विशेष ट्रेन से महाप्रबंधक उतरे और 10:43 तक स्टेशन का जायजा लिया वही 21 मिनट ठहराव के दौरान उन्होने दैनिक रेल यात्रीयों से ज्ञापन भी लिया वही महाप्रबंधक को दैनिक रेल यात्रीयों की समस्या से अवगत कराते हुऐ हारूण रसीद,हसनैन मोहसीन,अबू ओसामा आदि ने कहा कि यह रेलवे स्टेशन सहरसा के बाद सबसे अधिक राजस्व रेल को देता है इसके बावजूद यात्री सुविधा से वंचित है प्लेटफार्म पर शेड टुटा है प्लेटफार्म की लम्बाई के मुताबिक काफी छोटा भी है,प्लेटफार्म नम्बर 1 का कार्य अभी पुरा भी नहीं हुआ और ठिकेदार काम छोड़कर चला गया ,प्लेटफार्म नम्बर 2 का निर्माण कार्य कई महीनों से बंद पड़ा हुआ है जैसे 11 सूत्री मांगो को रखा ! इस मौके पर उन्होने ने कहा कि अभी सभी कार्य प्रगति पर है एक बार सभी कार्य पुर्ण होने दिजिये सब कुछ ठीक हो जायेगा ।वही इस मौके पर जदयू नेता चंद्रमणि , विवेकानंद विवेक ,मनोज जायसवाल , बबलू गुप्ता , विरेंद्र बबलू , मो मोहसिन , बोवी आलम , रंणजीत कुमार , मुन्ना आलम , बबलू कुमार आदि लोग मौजूद रहें !