
सचिन मिश्रा,सरायकेला,20 मई

सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र स्थित शांतिनगर में रविवार को अपने साले पर भुजाली से जानलेवा हमला करने वाले आरोपी जीजा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है घटना क्रम के अनुसार काशीनाथ गोप ने अपने साले बादल गोप को रविवार को चांडिल के आदरडीह गाँव से बुलाया था जहा रात में किसी बात को लेकर दोनों में कहा सुनी हुयी जिसके बाद आरोपी जिजा ने भुजाली से जानलेवा हमला कर दिया बाद में बादल गोप को गंभीर अवस्था में एमजीएम अस्पताल ले जाया गया जहा उसकी हालत गंभीर बनी हुयी है