

रवि कुमार झा,जमशेदपुर,20 मई
शहर में बढती अपराधित घटनाओ को रोकने की मांग को लेकर सिहंभुम चैबर ऑफ कार्मस के सदस्यो ने सीटी एसपी कार्तिक एस को एक ज्ञापन सौपा और अपराधियो घटनाओ को रोकने की मांग की है। जमशेदपुर के जुगसलाई में कोलकाता के व्यापारी भोला अग्रवाल से लूटकांड के मामले चैंबर अध्यक्ष ने लूटकांड को अंजाम देने वाले अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है । साथ ही परसुडीह बाजार समिति से लेकर बर्मामांइस, बिष्टुपुर की ओर आने वाले मेन रोड पर पुलिस की गश्त बढ़ाने की मांग रखी। चैंबर के उपाध्यक्ष भरत वसानी ने बिस्टुपुर में सतीश ट्रेडिंग में हुई लाखों की चोरी समेत हाल के दिनों में बढ़ती चोरी व लूट की घटनाओं पर सिटी एसपी का ध्यान आकर्षित किया।
सिटी एसपी ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने व्यापारियों से बड़ी रकम तकादा करने व बैंक ले जाने के लिए पुलिस सुरक्षा लेने की बात कही। प्रतिनिधिमंडल में महेश सोंथालिया, सत्यनारायण अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, अनिल चौधरी, राहुल चौधरी व रूपेश रणपारा भी शामिल थे।
Comments are closed.