5 वर्ष के बच्चे से लेकर 22 वर्ष के युवा होंगे शामिल
जमशेदपुर : सिख धर्म एवं इतिहास से समाज के बच्चों को जोडऩे के उद्देश्य से सेवक जत्था, गुरूद्वारा प्रबंधक कमिटी एवं स्त्री सत्संग सभा के संयुक्त तत्वावधान में कल 22 दिसंबर को जुगसलाई गौरीशंकर रोड गुरूद्वारा में धार्मिक परीक्षा का आयोजन किया गया है. उक्त परीक्षा में 5 वर्ष के बच्चे से लेकर 22 वर्ष के युवा भाग ले सकते हैं. इसके लिए आयुवार छात्रों को तीन ग्रूप में बांटा गया है. तीनों ग्रूप के लिए अलग-अलग धार्मिक एवं सिख इतिहास से जुड़े प्रश्न पुछे जाएंगे.
सेवक जत्था टाटानगर, जमशेदपुर की प्रमुख मंजीत कौर ने बताया कि समाज के बच्चों को सिख धर्म एवं इतिहास की जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से ही इस तरह की धार्मिक परीक्षाओं का आयोजन विभिन्न गुरूद्वारों में आयोजित की जाती है. उन्होंने बताया कि सुबह 10 बजे से परीक्षा शुरु होगी. जिसके बाद कॉपियों की जांच कर परिणाम घोषित किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि परिणाम के बाद छात्रों के बीच प्रमाण पत्र एवं शिल्ड वितरीत किया जाएगा.
आयोजन को सफल बनाने में सतवंत कौर (जुगसलाई), जसविन्दर कौर (परसूडीह), सुरजीत कौर (सीतारामडेरा), सतवंत कौर (रामदास भट्टा), सुरजीत कौर एवं सर्वजीत कौर (सोनारी) सोनिया कौर (किताडीह) आदि तत्पर हैं. कार्यक्रम में गौरीशंकर रोड गुरूद्वारा के प्रधान अमरजीत सिंह, सचिव सनिया सिंह, स्त्री सत्संग सभा की प्रधान इंद्रजीत कौर, सचिव मनीन्दर कौर, बाबा अजीत सिंह, मीत प्रधान आदि मौजूद रहेंगे.
कार्यक्रम विवरण
सिख धार्मिक परीक्षा का आयोजन
स्थान- गौरीशंकर रोड, गुरूद्वारा, जुगसलाई
समय: 10 बजे सुबह
Comments are closed.