
ओल्ड एज होम की समस्याओं से हुए रूबरू, निवारण का दिया आश्वासन
जमशेदपुर।

मुख्यमंत्री रघुवर दास के पुत्र ललित कुमार भी समाजसेवा के क्षेत्र मे उतर गए है इस क्रम वे शुक्रवार को न्यू बाराद्वारी स्थित ओल्ड एज होम (आशीर्वाद) में बुजूर्ग पुरुष-महिलाओं के बीच फल, मिठाई आदि सामग्रियों का वितरण किया। इस दौरान श्री कुमार ने वृद्धों से साथ कुछ समा बिताया, उनका कुशलक्षेम पूछा तथा आशीर्वाद लिय्ाा। इस मौके पर उन्होंने उनकी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए याथोचित समाधान का आश्वासन दिया।
श्री कुमार से बातचीत के दौरान वृद्धजनों ने खाना गर्म करने के लिए एक माइक्रोवेब की आवश्याकता बताई। उन्होंने माइक्रोवेब जल्द उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। कुछ वृद्धजनों ने उन्हें आशीर्वाद भवन में मच्छरों के उत्पात से उत्पन्न समस्याओं से अवगत कराया, इसके लिए उन्होंने जमशेदपुर अक्षेस एवं मलेरिया विभाग से मेडिकेटेड मच्छरदानी उपलब्ध कराने तथा आशीर्वाद परिसर के आसपास साफ-सफाई कराने एवं मच्छर रोधी दवाओं की छिडकाव करने के लिए आवश्य्ाक कदम उठाने का भरोसा दिलाया। ओल्ड एज होम में जगह की कमी को देखते हुए ऊपरी तल्ले के निर्माण के आग्रह पर श्री कुमार ने संबंधित विभाग से बात करने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर ललित कुमार के साथ मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पवन अग्रवाल, एवं अन्य प्रमुख भाजपा नेता गुंजन यादव, रमेश नाग, मूलचंद साहू, राजा कुमार, कमलेश साहू, टुनटुन सिंह, देबू सरकार, रूपेश साहू, नीरज कुमार कैवर्त, देव कैवर्त, दीपक सिंह, संजीव नाय्ाक, ज्ञान, सोनू दत्ता, नरेंद्र मिश्रा, अमर शर्मा, मिथिलेश साव, सुभाष मुखी, सुरेश शर्मा उपस्थित थे।
Comments are closed.