
राँची।

होटल प्रबंधन संस्थान (आईएचएम) राँची में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर ज्ञान की देवी माँ सरस्वती पूजा महोत्सव का हार्षोउलाश के साथ अयोजन किया गया। इस पावन अवसर पर छात्रों द्वारा संस्थान के परिसर एवं पूजास्थल को बहुत सुंदररूप से सजाया गया तथा कलाकृति भी की गयी। छात्रों द्वारा विद्या की देवी माँ सरस्वती की पूरे विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना, हवन एवं अराधना की गई l इस दौरान संस्थान के प्राचार्य, शिक्षक, शिक्षेक्तर, कर्मचारी एवम सभी छात्र भी उपस्थित रहे। तत्पश्चात संस्थान के छात्रों द्वारा बनाए गए प्रसाद को सभी के बीच वितरित किया गया। संस्थान के प्राचार्य डॉ. भूपेश कुमार ने समस्त लोगों को वसंत पंचमी के साथ साथ सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं दी। साथ ही “विद्या ददाति विनयम” वाक्य का महत्व बताते हुए छात्रों को विद्या से सहिष्णुता, खुले विचारों, और नए विचारों का दृष्टिकोण विकसित करने का निर्देश दिया जिससे छात्रों का अपने पढ़ाई से संबंधित बौद्धिक ज्ञान तो हो ही साथ में सामाजिक ज्ञान का भी विस्तार हो सके जिससे उनके बेहतर भविष्य का निर्माण हो सके।
Comments are closed.