
रांची,1सितंबर
चर्चित तारा शाहदेव प्रकरण में आर¨पी रंजीत सिंह क¨हली उर्फ रकीबुल हसन की पुलिस रिमांड अवधि तीन दिन¨ं के लिए बढ़ा दी गयी है। पत्नी तारा शाहदेव क¨ प्रताड़ित करने अ©र जबरन धर्म परिवत्र्तन कराने के मामले में गिरफ्तार तारा का पति रंजीत उर्फ रकीबुल क¨ रांची की मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) की अदालत ने 29 अगस्त क¨ तीन दिन¨ं के लिए रिमांड पर दिया था, रिमांड अवधि खत्म ह¨ने पर रांची पुलिस की अ¨र से अदालत से आज तीन दिन¨ं के लिए अ©र रिमांड पर देने का आग्रह किया गया, जिस पर अदालत ने रंजीत की तीन दिन¨ं की पुलिस रिमांड अवधि क¨ बढ़ाने का आदेश दिया। बताया गया है कि तीन दिन¨ं की रिमांड अवधि के द©रान पुलिस क¨ कई अहम जानकारियां मिली है अ©र इस क्रम में पुलिस उससे कुछ अन्य सवाल¨ं का जवाब भी पाना चाहती है। रंजीत ने पुलिस के समक्ष कई न्यायिक अधिकारिय¨ं, पुलिस अधिकारिय¨ं अ©र राजनेताअ¨ं से अपनी नजदीकियां की बात स्वीकार की है अ©र इस संबंध में अ©र अधिक साक्ष्य एकत्र्ाित करने के लिए पुलिस अभी रंजीत से पूछताछ जारी रखना चाहती है।
Comments are closed.