

पूर्णिया ।
जेपी आंदोलनकारी व् तापमान मैगजीन के पत्रकार श्री अशोक कुमार को उत्पाद विभाग ने गलत आरोप में गिरफ्तार किया । मैं इसकी कड़ी शब्दों में निंदा करता हूँ । बिना तथ्य और प्रमाण के एक वरिष्ट् पत्रकार को जबरन गिरफ्तार करना बिहार सरकार के तानाशाही रवैये को दर्शाता है । इसपर उत्पात विभाग को माफ़ी मांगनी चाहिए । समाजसेविका (शिक्षिका)श्रीमती बालसुधा देवी मोर्चा अध्यक्ष प्रसेनजीत कृष्ण,मिथलेश यादव, धीरज पासवान ,परमजीत कृष्ण ,अजय भारती ,पिंटू यादव ,मनु ,सूरज, फिरोज आलम ,आशीष यादव व् अन्य ने इसकी कड़ी शब्दों में आलोचना किया ।
Comments are closed.