
रवि कुमार झा,जमशेदपुर,17 अप्रैल
जमशेदपुर पुलिस को बीती रात एक बङी कामयाबी मिली ,शहर मे कई घटनाओ को अंजाम देने का मुख्य आरोपी माया भगत उर्फ लुल्हा को पुलिस ने मानगो के उलीडीह थाना क्षेत्र के शंकोसाई रोड न -2 में मार गिराया ।पुलिस ने उसके पास से दो नाईम एम एम पिस्तौल और एक देशी कट्टा बरामद किया है ।घटना के संबध में एसएसपी अमोल होमकर ने बताया कि पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी कि माया भगत उर्फ लुल्हा एक बार फिर शहर में आ चुका हैं और शंकोसाई मे राजु नामक व्यक्ति के भाङे के मकान मे रह रहा है उसी गुप्त सुचना के अधार पर पुलिस की एक टीम उलीडीह थाना क्षेत्र के शंकोसाई रोड नम्बर दो पहुँची और लुल्हा जिस घर मे रह रहा था उस घर को पुलिस ने घेर लिया पुलिस से घिरा देख लुल्हा ने गोली चलानी शुऱुकर दी पुलिस पर गोली चलते ही पुलिस ने भी अपनी ओर से गोली चलाई गई और पुलिस की ओर से चली गोली से लुल्हा की मौत हो गई।पुलिस के अनुसार घटना के समय माया भगत के साथ एक और अपराघी मौजुद था जो उस वक्त भागने में सफल रहा ।पुलिस ने इस मामले में मकान मालिक के लङके को पकङा हैं।
Comments are closed.