
चेन्नई। स्टार रेडर गगन गौड़ा (12 अंक) ने एक और सुपर-10 के साथ गुरुवार को खेले गए यूपी योद्धाज के प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 12वें सीजन के 10वें मैच में जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम को रौशन कर दिया। यह अलग बात है कि परिणाम यूपी के मनमुताबिक नहीं रहा और वह 26-43 के स्कोर से हार गई लेकिन गगन का लगातार चलना आने वाले महत्वपूर्ण मैचों के लिहाज से यूपी के लिए लगातार अच्छी खबर बनी हुई है।
बहरहाल, शुरुआती 10 मिनट यूपी के नाम रहे। उसने 8-6 की लीड के साथ पहला क्वार्टर समाप्त किया। उसने गगन की बदौलत 4-2 की लीड से शुरुआत की। अगले कुछ पलों में दिल्ली ने हालांकि स्कोर 5-5 से बराबर कर दिया लेकिन यूपी ने गगन के अलावा भवानी और शिवम ने सराहनीय खेल की बदौलत फिर से बढ़त ले ली। इस दौरान यूपी के डिफेंस ने बेहतर खेल दिखाया जबकि रेडर सुल्तान फजल जैसे डिफेंडर को भी छकाने में सफल रहे।
दूसरे क्वार्टर में दिल्ली थोड़ी बेहतर खेली लेकिन यूपी ने गगन की बदौलत खुद को मैच में बनाए रखा। एक समय यूपी 4 अंक से पीछे हो गई थी लेकिन फिर उसने वापसी की राह पकड़ ली। गगन ने दूसरे हाफ की शुरुआत में अपना सुपर-10 पूरा किया और यूपी के सबसे सफल रेडर के तौर पर अपना सफल जारी रखा। शिवम ने उनका अच्छा साथ दिया और यूपी को मुकाबले में बनाए रखा। 30वें मिनट के बाद दोनों विभागों में अच्छा करते हुए वापसी की राह पकड़ी।
शिवम और हितेश ने जिम्मेदारी दिखाई लेकिन कप्तान सुमित शामोश दिख रहे थे और यह यूपी के लिए चिंता का सबब था लेकिन वह जिस कद के खिलाड़ी हैं, उसे देखते हुए यह कहा जा सकता है कि जब उनका दिन होगा तब यूपी शानदार जीत के साथ वापसी करेगी। वैसे भी इस सीजन में उन्होंने जितनी बार हाई-5 लगाया है, यूपी को जीत मिली है। इस कारण वह टीम के लकी चार्म माने जाते हैं और फिर गगन की जितनी भी तारीफ की जाए।

