जमशेदपुर –पी एंड एम मॉल के बाहर बैलून बेच रहे बच्चे को पीटने और कपड़े उतारने के मामले में होगी कार्यवाई, उपायुक्त ने दिये आदेश
● जुवेनाइल जस्टिस एक्ट तथा पोस्को क़ानून के तहत दोषियों पर दर्ज़ हो प्राथमिकी : अंकित आनंद
● बच्चे की समुचित इलाज और शिक्षा की जिम्मेदारी ले मॉल प्रबंधन : विमल बैठा
जमशेदपुर।बिष्टुपुर के पी एंड एम मॉल के बाहर बैलून बेच रहे दस वर्षीय बच्चे को रविवार देर शाम मॉल के बाउंसरों द्वारा क्रूरता से पीटे जाने के मामले में उपायुक्त अमित कुमार ने कार्यवाई का आदेश दिये है। उन्होंने बिष्टुपुर थाना प्रभारी को मॉल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे से जाँच करते हुए दोषियों पर उचित धाराओं के तहत कार्यवाई का निर्देश दिया। घटना के बाद से ही बच्चे का एक फ़ोटो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा था जिसपर लोगों ने तल्ख़ प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पी एंड एम मॉल प्रबंधन तथा उनके सुरक्षाकर्मियों पर कार्यवाई की माँग की जा रही थी। सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने इस मामले की लिखित शिकायत करते हुए उपायुक्त अमित कुमार से मुलाकात की। शिकायत में सोशल मीडिया पर वायरल होते बच्चे के फ़ोटो तथा समाचार पत्रों में प्रकाशित ख़बर का हवाला देते हुए मॉल प्रबंधन पर क़ानूनी कार्यवाई सुनिश्चित करने का ज़िक्र है। शिकायत पत्र में पार्टी के जिला प्रवक्ता अंकित आनंद ने बच्चे का अर्धनग्न फ़ोटो का ज़िक्र करते हुए कहा कि बच्चे के संग ग़लत तरीक़े का व्यवहार किया गया है जो जुवेनाइल जस्टिस एक्ट तथा पोस्को क़ानून का सरेआम उल्लंघन है। इसके अतिरिक्त गुब्बारे बेच रहे छोटे बच्चे संग मारपीट पर भी संज्ञान लेने की बात कही गयी। भाजपा के ही अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष विमल बैठा ने कहा कि बच्चे पर बल प्रयोग दुःखद और निंदनीय है। उन्होंने कहा कि घायल बच्चे को उचित इलाज के अलावे उसके शिक्षा का प्रबंध करने की माँग पी एंड एम मॉल प्रबंधन से मिलकर रखी जायेगी। उधर उपायुक्त अमित कुमार ने मौके पर ही बिष्टुपुर थाना प्रभारी को इस मामले में दोषियों पर कड़ी कार्यवाई करने का निर्देश दिया। विदित हो कि कई अखबारों में प्रकाशित समाचार में यह सम्भावना जताया गया है कि मारपीट में बच्चे का दाहिना हाथ टूट गया है। ज्ञापन सौंपने वालों में विशेष रूप से अंकित आनंद, विमल बैठा, एस कार्तिक, मुकेश शर्मा, अभिषेक ओझा, प्रशांत पांडेय, ओमप्रकाश रजक, भोला रविदास, अनिल राज, मोहित, शंभु राम, धीरज मुखी, संजय रजक समेत अन्य मौजूद थे।
Comments are closed.