राजेस तिवारी


पटना |
एक युवती के मोबाइल पर फ़ोन आया बिल्कुल अमिताभ बच्चन की आवाज़ में उसने बताया की वह कौन बनेगा करोड़पति शो से बोल रहा है ,उसने कहा की आप कौन बनेगा करोड़ पति से 25 लाख की लॉटरी जीत गई है | इसे लेने के लिए प्रोसेसिग फ़ीस के 80 हजार रुपये जमा करने होंगे युवती का ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा उसने तुरन्त बिना सोचे उसके खाते में रकम डाल दी | रकम डालने के बाद अपराधियो ने मोबाइल नंबर बंद कर दिया अब यह मामला पुलिस के पास है |
पटना के दीघा स्थित रामजीचक निवासी शोभा फिदोलिस को मोबाइल पर तीन नंबरों से फ़ोन आए | अमिताभ बच्चन की आवाज़ में बताया गया की वह 25 लाख रूपए जीत ग़ई है |
शोभा ने बताया की 20 सितम्बर को मोबाइल पर आये कॉल के बाद उसने मनोज साहू के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाता ( खाता सo 20354462872 ) में 9200 रुपये डाले | इसके बाद फिर फ़ोन कर शंभू मंडल के स्टेट बैंक के खाते ( खाता सo 20362440543 )
में 70 हजार रुपए डालने को कहा गया ,शोभा ने दो बार में 70 हजार रूपए डाल दिए | रूपए जमा करने के बाद अपराधियो ने शोभा से जब कोई संपर्क नहीं किया तब उन्हें ठगी की आशंका हुई | गुरुवार की शाम उन्होंने पुलिस से संपर्क किया | एसएसपी के आदेश पर दीघा थाने में इसकी एफआईआर दर्ज कर ली गई है | एसएसपी ने कहा की यह मामला साइबर क्राइम का है |