
पटना .2 अक्टुबर
पूर्व मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने भगदङ की घटना पर शौक व्यक्त किया ।उन्होने कहा है कि पटना गाँधी मैदान में, आज शाम रावणवध कार्यक्रम के बाद लौटती भीड़ में हुई भगदड़ में अनेक लोगों की हुई मौत से मुझे गहरा आघात लगा । यह अत्यंत दुखद और मार्मिक घटना है । प्रभावित परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है । उन्होने कहा है कि सरकार को इस घटना की तत्काल उच्चस्तरीय जॉंच करानी चाहिये ।और प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत-मुआवजा मिले ही, साथ ही घायलों की समुचित व्यवस्था हो ।
Comments are closed.