पटना,02 अक्टुबर


पटना के गांधी मैदान में दशहरा उत्सव के बाद मची भगदड़ ने देश के माहौल को गमगीन बना दिया। भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने संवेदना जतायी है।
प्रधानमंत्री ने घटना के बाद बिहार के मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी से फोन पर बात करके घटना का ब्योरा लिया। मोदी ने मृतक आश्रितों के लिए दो-दो लाख रुपये और घायलों के लिए 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता का एलान किया है।
मुख्यमंत्री मांझी ने मृतक आश्रितों के लिए तीन-तीन लाख रुपये की सहायता की घोषणा की है।