पटना | लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान मायावती पर हमला बोलते हुए कहा की क्या दलित होने का मतलब है की आपको लाइसेंस मिल गया चोरी करने का ?दलित की बेटी है तो उन्हें भला कोई क्यों रोकेगा वो तो खुद ही ऐसे गलत काम में शामिल है | बसपा के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय की करवाई को दलित से जोड़ने के लिए मायावती की आलोचना करते हुए केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने आज कहा की उनका दलित होना भ्रष्टाचार में संलिप्त होने का लाइसेंस नहीं देता है और उन्हें कानून को अपना काम करने देना चाहिए | सत्तारूढ़ भाजपा नीत राजग के प्रमुख दलित चेहरा पासवान ने उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री पर नॉटबंदी के के बाद बसपा के बैंक खाते में कथित तौर पर 104 करोड़ रुपये जमा कराने को लेकरआलोचना की और कहा कि यह दुखद है कि समाज के सबसे दबे कुचले वर्ग का प्रतिनिधित्व करने का दावा करने वाली पार्टी के पास इतना धन है।उन्होंने कहा किबीएसपी सुप्रीमो मायावती के आरोप बिल्कुल निराधार हैं, उनपर तो पहले से ही शक था जो सही साबित हुआ है। बीजेपी ने तो उन्हे मुख्यमंत्री बनाया था तो भला वो क्यों रोकेगा? रामविलास ने कहा कि मेरे पार्टी के छह सासंद हैं उसके बाद भी मेरे एकाउंट में एक लाख रुपये हैं औरउनके पास एक भी सासंद नहीं है तो उनके एकाउंट में एक सौ करोड़ रुपये कैसे आ गये?बसपा सुप्रीमो मायावती जी ने जो कहा कि भाजपा नहीं चाहती कि दलित के बेटी के हाथ में मास्टर चाबी आए उनसे पूछना चाहिए कि दलित
शब्द से अभिप्राय क्या है उनका और भाजपा के चाहने से क्या होगा उन्हें तो खुद उत्तर प्रदेश की जनता नहीं चाहती है कि वह सत्ता में आए।बसपा सुप्रीमोमायावती जी ने जो कहा कि भाजपा नहीं चाहती कि दलित के बेटी के हाथ में मास्टर चाबी आए उनसे पूछना चाहिए कि दलित शब्द से अभिप्राय क्या है उनका और भाजपा के चाहने से क्या होगा उन्हें तो खुद उत्तर प्रदेश की जनता नहीं चाहती है कि वह सत्ता में आए।

