

सुनील कुमार.पाकुङ.22 मई
पाकुङ जिला के महेशपुर थाना के शेरपुर में टेक्ट्रर पलट जाने से टेक्ट्रर के मालिक सहित चार लोग की मौत हो गई ,टेक्ट्रर से ईट खाली करा कर का खॉपुर गांव लौट रहे थे।स्थानिय लोगो के अनुसार चालक टेक्ट्रर को काफी तेज गति से चला रहा था।तेज गति होने के काऱण शेरपुर के करीब पुल के पास टेक्ट्रर अनियंत्रित हो कर पलट गया ।घटना के समय दो लोगो की मौत तुरत हो गई ।गंभीर रुप से घायल टेक्ट्रर के मालिक और उसके पुत्र को इलाज के पश्छिम बंगाल के रामपुरहाट के अस्पताल भेज दिया गया .जहाँ ईलाज के दौरान दोनो की मौत हो गई ।बताया जाता है कि टेक्ट्रर का मालिक ही टेक्ट्रर को चला रहा था। मृतको में नुर सलाम शेख,राजु शेख,गागु शेख.असरसद शेख शामिल है ।पुलिस ने शवो को जब्त करके पोस्टमार्टम के लिए पाकुङ भेजवा दिया है।इसने एक घायल की स्थिती गंभीर बनी हुई है।