
पाकुङ ,हिरणपुर थाना अन्र्तगत मोहनपुर मोड़ स्थित पाकुड़ हिरणपुर पथ में अपराहन के समय अज्ञात वाहन की चपेट मेें आ कर सोलागढ़ीया गांव के रहने वाले 50 वर्षीय बाबूधन किस्कू गंभीर रूप से जख्मी हो गया।घटना के बाद घायल को स्थानिय लोगों ने उपचार के लिये सदर अस्पताल भेजा गया और पुलिस के खबर किया गया।मामले की खबर मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहॅूच मामले क छानबीन में जुट गई है।
Comments are closed.