top post ad

आने वाले परिणम का अहसास नहीं है हेमन्त को: मंराडी

49
AD POST

सुनील कुमार,पाकुङ,08 मई
राज्य के मंत्री पद से बर्खास्त किये गये खाद्य आपूर्ति व आरईओ मंत्री साईमन मंराडी प्रखंड मुख्यालय स्थित अपने अवास पर राज्य सरकार और झामुमो पार्टी पर जमकर बरसे।अवास में आयोजित प्रेसवार्ता में पत्रकरों को श्री मंराडी ने कहा कि राजमहल लोकसभा से पार्टी ने ऐसा व्यक्ति को उम्मीदवार बनाया जो पूर्व में झामुमो को पानी पी कर कोसता रहता था। जबकि लोकसभा चुनाव के लिए मेरा पुत्र दिनेश विलियम्स मंराडी योग्य उम्मीदवार था परन्तू राजनीति साजिश के तहत उसे टिकट नहीं दिया गया।कांग्रेस से आये विजय हांसदा को टिकट दे कर पार्टी ने मेरे विश्वास को चोट पहॅूचाया है।मै और मेरा पूरा परिवार पिछले 40 वर्षो से पार्टी की सेवा में जुटा रहा।

Local AD

हेमन्त पर जम कर बरसे-
——————-
श्री सोरेन ने हेमन्त पर जमकर बरसते हुये कहा कि मुख्यमंत्री को आनेवाले परिणाम का अहसास नहीं है।श्री मंराडी ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार हर मोर्चे पर विफल हो चूकी है।राज्य की जनता सुखे की चपेट मे आ कर अपना सब कुछ गवां रहे है।प्रदेश में पानी की घोर किल्लत मची हुई है और सरकार जनता की प्यास बुझाने का इंतजाम नहीं कर पा रही है।मुख्यमंत्री दबाव में आ कर राज्य चला रहे है। मेरे जानकारी के बैगेर सरकार ने धोती,साडी,नमक का प्रचार प्रसार कर डाला।मैं चहता तो इसकी घोषणा कर सकता था, परन्तू मुझे मालूम था उक्त योजना हवा-हवाई साबित होगी।सरकार लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रही है।देखा जाये तो राज्य में योजना बना कर एक भी कार्य सम्पादित नहीं किये गये।संथाल परगना का जब सरकार विकास नहंी कर पायी तो राज्य के अन्य हिस्सों में विकास कहां से होगा।जल,जंगल,जमीन को सुरक्षित नहंी रख पा रही है सरकार।पांच साल जब विकास नहंी हुआ तो पांच माह में कहाॅ से होगा राज्य का विकास।मुख्यमंत्री के सलाहकार हिमांशु शेखर चैधरी पर विफरते हुये श्री मंराडी ने कहा कि झामुमो में कोई स्वतंत्र नहंी रहा क्योकि सीएम के सलाहकार के ईशारे पर सरकार और पार्टी चलाया जा रहा है।

पार्टी से मुझे तन-मन से कर दे रिहा
————————-
श्री मंराडी ने पार्टी के प्रति अपना पीड़ा जताते हुये कहा कि मैने सदा पार्टी का सेवा किया है, परन्तू हाल के दिनों में मुझे पग-पग में अपमानित किया गया। उन्होने कहा कि पार्टी मुझे तनमन से रिहा कर दे।पार्टी में बने रहने का मुझे कोई सौक नहंी है।वहीं स्पष्टीकरण के सवाल पर उन्होने कहा कि मैने स्पष्टीकरण का जवाब पार्टी को दे दिया है।फोटो-6

AD

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More