
संतोष अग्रवाल.जमशेदपुर,09 मई.
गर्मी अपने चरम पर है और जल श्रोत लगभग सुख चुके है कुंवों का हाल यह है की पानी भरने के लिए बाल्टी छोड़ने पर जमीन से बाल्टी टकराने की आवाज़ आ रही है तलाब लगभग सूखने के कगार पर है और जहां पानी है वहाँ का पानी गंदा और पीने योग्य नहीं है ऐसे मे लोगो को सरकार के योजनाओ का आसरा है लेकिन सरकारी योजनाए वास्तव मे कहाँ तक ग्रामीणो को लाभ पहुंचा रहे है इसका जीता जागता उधारण हाड़तोपा पंचायत के मुर्गाघुटु गाँव मे देखने को मिल रहा है , यहाँ पर पिछले साल गर्मी से पहले से स्वजल धारा योजना के अंतर्गत पानी सप्लाई के लिए वाटर टावर का निर्माण किया जा रहा है जो आज तक कंप्लीट नहीं हुआ है और फरवरी 2014 से यहाँ का काम पूरी तरह से ठप्प है ।
ग्रामीण विद्यासागर दास ने बताया की स्वजल धारा योजना के अंतर्गत पिछले एक साल से इस वाटर टावर का निर्माण किया जा रहा है और अभी तक पूरा काम भी नहीं हुआ है केवल और पाइप लाइन बिछाने का काम आधा भी नहीं हुआ है केवल टंकी और टावर को पूर्ण कर दिया गया है और फरवरी माह से काम पूरी तरह बंद है , ग्रामीण स्वच्छ पानी के लिए तरस रहे है कुंवा मे पानी नहीं है और चापाकल का पानी के भरोसे ग्रामीण जी रहे है । इस गाँव मे कुल लगभग 150 घरो मे 700 के आसपास लोग रहते है । अधिकारी स्पष्ट करे की कितने घरो मे पाइप लाइन देना है और कैसे देना है इसका नियम क्या है ।
इस संबंध मे जिला परिषद सदस्य करुणामय मण्डल ने बताया की उन्हे एसडीओ धालभुम ने बताया की बिजली का क्नेक्शन नहीं होने के कारण अभी तक इसका उदघाटन नहीं किया गया है और गाँव वाले भी पानी लेने के लिए इच्छुक नहीं है जिनको पानी का कनेक्शन चाहिए वे जल सहिया के माध्यम से आवेदन दे उनका कनेक्शन कर दिया जाएगा , वहीं जिलापरिषद ने कहा की जल्द से जल्द इसे शुरू किया जाना चाहिए ताकि ग्रामीणो को राहत मिले ।
Comments are closed.