मधुबनी: अनुमंडल कार्यालय, फुलपरास के सभाकक्ष में माननीय मंत्री, आपदा प्रबंधन विभाग, बिहार श्री लक्ष्मेश्वर राय के द्वारा बाढ़ से हुई क्षति एवं बाढ़ राहत से संबंधित कार्यों की समीक्षा की गयी।
जिसमें जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा मधुबनी जिले के विभिन्न प्रखंडों में बाढ़ से हुई क्षति के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी।बैठक में माननीय विधायक, फुलपरास, अनुमंडल पदाधिकारी, फुलपरास, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, फुलपरास एवं सभी विभागों के पदाधिकारीगण तथा जनप्रतिधिगण उपस्थित थे।बैठक में जिला पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा बताया गया कि अबतक जिले में 12 मृतकों के आश्रितों को अनुग्रह अनुदान राशि के तहत चार लाख रुपये का चेक वितरित किया गया है।
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जीविका के माध्यम से ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव एवं वितरण कराया जायेगा। साथ ही बताया गया कि पशुओं के टीकाकरण कार्य किया जा रहा है। क्षतिग्रस्त सड़को एवं बिजली व्यवस्था को शुरू करने का कार्य किया जा रहा है।
मंत्री,आपदा प्रबंधन विभाग, बिहार द्वारा विद्युत विभाग, सड़क निर्माण विभाग एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग को पूरे जिले में शीघ्र विद्युत सुविधा बहाल करने, सड़को की मरम्मति कर आवागमन सुचारू करने, बांध कटाव स्थल पर मरम्मति करने का निदेश दिया गया। जिससे बाढ़ प्रभावित लोगों को तत्काल राहत मिले। इसके साथ ही सभी जिले के सभी प्रभावित प्रखंडों में जी.आर. राशि का भुगतान शीघ्र कराने का निदेश दिया।उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों को अपने-अपने क्षेत्र के बाढ़ से हुई क्षतिग्रत सड़कों की सूची तथा अन्य समस्याओं की सूची बनाकर देने को कहा गया।
Comments are closed.