जमशेदपुर।आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल ,सृजन योग साधना एवं पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए नेत्र जांच शिविर का आयोजन 29 दिसंबर को सुबह 9 बजे से 2 बजे तक स्थान प्रेम नगर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय भवन, मकदम छठ घाट में मोतियाबिंद जांच शिविर का आयोजन किया गय, लगभग 285 लोगों की आंखों की जांच हुई शिविर में भाग लेने वाले सभी लोगों के बीच काजू आंवला कटहल जावा फुल तथा अन्य तरह के पौधे भी वितरित किया गया, जांच शिविर में लगभग 92 मोतियाबिंद के मरीज पाए गए जिनका ऑपरेशन 6 जनवरी 2020 को पूर्णिमा नेत्रालय तमोलिया में किया जाएगा एवं लेंस लगाया जाएगा 6 जनवरी 2020 को पंडित दीनदयाल उपाध्याय भवन, प्रेमनगर, मकदम छठ घाट जिस स्थान पर शिविर लगाया गया था उसी स्थान से मरीज को 6 जनवरी को 1बजे पूर्णिमा नेत्रालय हॉस्पिटल के वाहन से ले जाया जाएगा 7 जनवरी को ऑपरेशन कर 8 जनवरी को पुनः शिविर स्थल पर छोड़ दिया जाएगा उसके बाद मरीज अपने अपने घर चले जाएंगे इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सृजन योग साधना के दीप नारायण शर्मा रमेश चंद्र सिंह रमेश कुमार सिंह मनोज कुमार, सुनील कुमार ,गणेश दे ,संतोष कुमार सिंह ,सरजीत सिंह ,जयदीप ठाकुर वीरेंद्र कुमार सिपाही, रामाशंकर सिंह शैलेश कुमार ,जी पाल ,धर्मपाल अशोक प्रसाद ,विनय कुमार ,दयानंद सिंह तथा पूर्णिमा नेत्रालय के चिकित्सकीय टीम एवं सीताराम जी चंद्रभूषण जी, देवब्रत एवं सुनील आनंद का सहयोग रहा है
*
Comments are closed.