नई दिल्ली -केन्द्रीय विश्वविद्यालयों के कुलपतियों का तीसरा सम्मेलन 4 और 5 फ़रवरी, 2015 को राष्ट्रपति भवन में आयोजित किया जाएगा

96
AD POST
नई दिल्ली,02 फरवरी

राष्ट्रपति  प्रणब मुखर्जी 04 और 05 फरवरी, 2015 को राष्‍ट्रपति‍ भवन में केन्‍द्रीय वि‍श्‍ववि‍द्यालयों के कुलपति‍यों के सम्‍मेलन की मेजबानी करेंगे। राष्‍ट्रपति‍  प्रणब मुखर्जी द्वारा तीसरी बार इस प्रकार का सम्‍मेलन आयोजि‍त कि‍या जा रहा है। पहला सम्‍मेलन 05 फरवरी, 2013 और दूसरा सम्‍मेलन 06 और 07 फरवरी, 2014 को आयोजि‍त कि‍या गया था। राष्‍ट्रपति‍ नि‍यमि‍त रूप से एनआईटी, आईआईटी, आईआईएसईआर और आईआईएससी के निदेशकों के सम्मेलन भी आयोजि‍त करते हैं।

AD POST

इस साल के कुलपतियों के सम्मेलन के एजेंडा में पिछली सिफारिशों पर की गई कार्रवाई, उद्योग और अनुसंधान संस्थानों की भागीदारी में अनुसंधान और नवाचार के लिए एक पारिस्थितिकी-प्रणाली बनाने के लिए कदम उठाना, संकाय की क्षमता बढ़ाना, पूर्व छात्रों की भागीदारी, प्रौद्योगिकी का उपयोग, समुदाय के साथ संपर्क मजबूत करना, अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय नेटवर्क तैयार करना और विकल्प आधारित क्रेडिट प्रणाली को अपनाना आदि शामिल हैं।

केन्‍द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री, मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष और 39 केंद्रीय विश्वविद्यालयों के कुलपति सम्मेलन में शामि‍ल होंगे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More