संवाददाता.नई दिल्ली.16 दिसबंर
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की सबसे छोटी बेटी राजलक्ष्मी की रिंग सेरेमनी में (तिलक के पहले की रस्म) आज दिग्गजों का जमावड़ा शुरू हो गया है। यह सेरेमनी दिल्ली में सांसद प्रेम गुप्ता के शकुंतला फॉर्म हाउस पर हो रही है। लालू की बेटी की शादी सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के पौत्र से होगी। लालू के निकट सूत्रों के मुताबिक समारोह को खास लोगों तक ही सीमित रखा गया है।
समारोह में अतिथियों का आना शुरु हो चुका है। बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, शिवपाल यादव, रामगोपाल भी समारोह में पहुंच चुके हैं। सपा नेता मुलायम सिंह के पौत्र व मैनपुरी के सांसद तेज प्रताप यादव के साथ राजलक्ष्मी का विवाह होगा। राजलक्ष्मी और तेज प्रताप की शादी के बहाने उत्तर प्रदेश व बिहार में यादव राजनीति को नई दिशा मिलेगी। 27 वर्षीय तेज प्रताप यादव को मुलायम सिंह ने मैनपुरी संसदीय सीट से इस्तीफा देने के बाद चुनाव मैदान में उतारा था और वे चुनाव जीत गए। अब तेजप्रताप मैनपुरी से सांसद हैं।
समारोह में उपस्थित रामगोपाल यादव से जब पूछा गया कि क्या शादी में पीएम को आमंत्रित किया जाएगा तो उन्होंने कहा, इसकी जिम्मेदारी नेताजी पर है। हम चाहते हैं कि सभी महत्वपूर्ण लोग शामिल हों। यही सवाल जब लालू यादव से किया गया तो उन्होंने कहा, सभी लोगों को बुलाया जाएगा। यह खुशी का क्षण है। इसमें राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री समेत सभी लोगों को आमंत्रित किया जाएगा।
‘जिसने प्रधानमंत्री नहीं बनने दिया अब वही रिश्तेदार’
सैफई में सोमवार को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव से रिश्तेदारी होने पर चुटकी लेते हुए सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने कहा कि जिनकी वजह से कभी वह प्रधानमंत्री बनने से रह गए थे, अब वह हमारे रिश्तेदार होने जा रहे हैं। हालांकि बाद में मुलायम सिंह इस बयान से मुकर गए।

