रेल मंत्री ने नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन पर वाई-फाई ब्रॉडबैंड सेवाएं लांच कीं

42
AD POST

भारतीय रेलवे पर वाई-फाई परियोजना का कार्यान्‍वयन रेलटेल द्वारा किया जा रहा है

संवाददाता,नई दिल्र्ली,08 दिसबंर
रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने आज नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन पर वाई-फाई ब्रॉडबैंड सेवाओं का शुभारंभ किया। भारतीय रेलवे पर वाई-फाई परियोजना का कार्यान्‍वयन रेल मंत्रालय के सार्वजनिक उपक्रम रेलटेल द्वारा किया जा रहा है। इस मौके पर नई दिल्‍ली से सांसद सुश्री मीनाक्षी लेखी, रेलवे बोर्ड के चेयरमैन श्री अरुणेन्‍द्र कुमार, रेलवे बोर्ड में यातायात सचिव श्री डी. पी. पाण्‍डे, रेलवे बोर्ड के सदस्‍य स्‍टाफ श्री ए. के. मित्‍तल, उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक श्री प्रदीप कुमार और रेलटेल के सीएमडी श्री आर. के. बहुगुणा भी उपस्‍थित थे।

इस अवसर पर रेल मंत्री ने कहा कि रेलवे के इस्‍तेमालकर्ताओं की अपेक्षाएं बिल्‍कुल बुनियादी हैं। मसलन, स्‍टेशनों व रेलगाड़ियों पर साफ-सफाई, केटरिंग में गुणवत्‍ता और सुरक्षा की अपेक्षाएं की जाती हैं। इन अपेक्षाओं को पूरा करने की जिम्‍मेदारी रेलवे प्रशासन की है।

उन्‍होंने कहा कि वाई-फाई ब्रॉडबैंड सेवाएं अन्‍य रेलवे स्‍टेशनों और चलती रेलगाड़ियों पर भी मुहैया कराई जाएंगी। उन्‍होंने इसके लिए रेलटेल से एक व्‍यावसायिक मॉडल पेश करने को कहा। उन्‍होंने कहा कि भारतीय रेलवे अपने इस्‍तेमालकर्ताओं की दी जाने वाली सुविधाओं में सुधार के लिए सूचना प्रौद्योगिकी का इस्‍तेमाल करने के प्रति कटिबद्ध है। रेल मंत्री ने बताया कि उन्‍होंने महिला यात्रियों की सुरक्षा के वास्‍ते एक एप्‍लीकेशन विकसित करने के लिए रेल मंत्रालय की आईटी इकाई ‘क्रिस’ को निर्देश दिया है।

AD POST

नई दिल्‍ली से सांसद मीनाक्षी लेखी ने नई दिल्‍ली स्‍टेशन पर यह सुविधा मुहैया कराने के लिए रेलवे की सराहना की। यह सुविधा रेलवे के इस्‍तेमालकर्ताओं के लिए पहले 30 मिनट तक मुफ्त रहेगी।

वाई-फाई सुविधा 12 महीनों के अंदर ‘ए1’ श्रेणी के 75 स्‍टेशनों पर मुहैया कराई जानी है। ट्रायल आधार पर यह सुविधा दिसंबर, 2014 के आखिर तक आगरा, अहमदाबाद एवं वाराणसी स्‍टेशनों पर और जनवरी, 2015 तक हावड़ा, छत्रपति शिवाजी टर्मिनस, मुंबई तथा सिकंदराबाद स्‍टेशनों पर मुहैया कराई जानी है।

वाई-फाई को इंस्‍टॉल करना बेहद आसान है, जिसके लिए ये कदम तय किए गए हैं: (क) पहले अपने मोबाइल फोन पर वाई-फाई को चालू करें (ख) वाई-फाई नेटवर्क ‘रेलवायर’ का चयन करें जो नि:शुल्‍क है। (ग) रजिस्‍टर करने के लिए मोबाइल नंबर दर्ज करें (घ) पंजीकरण के बाद आपको एसएमएस के जरिए वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) मिलेगा। (च) अब आप सर्फिंग के वास्‍ते लॉग इन करने के लिए तैयार हैं। रेलवायर से चालित वाई-फाई सुविधा अधिकतम 1 एमबीपीएस की गति देगी। अपने मोबाइल से वाई-फाई नेटवर्क पर रजिस्‍टर कराने के बाद शुरू में 30 मिनट तक वाई-फाई सुविधा के लिए कोई चार्ज नहीं देना पड़ेगा। 30 मिनट के बाद उपयोग करने के लिए इस्‍तेमालकर्ता (यूजर) स्‍क्रैच कार्ड खरीद सकते हैं, जो पहाड़गंज और अजमेरी गेट की तरफ से स्‍टेशन में प्रवेश करने के स्‍थान पर ही बनाई गई 24×7 वाई-फाई हेल्‍प डेस्‍क पर उपलब्‍ध कराए जाएंगे। इन कार्डों की कीमत 30 मिनट के लिए 25 रुपए एवं एक घंटे के लिए 35 रुपए है और ये 24 घंटे मान्‍य हैं।

वाई-फाई सुविधा के लिए नई दिल्‍ली स्‍टेशन के सभी प्‍लेटफॉर्मों पर ऑप्‍टिक फाइबर केबल (ओएफसी) बिछाई गई है। परियोजना पर कुल मिलाकर 50 लाख रुपए की लागत आई है और इस सुविधा के संचालन के लिए हर साल 16 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More