पटना -एनडीआरएफ बिहटा की टीम द्वारा चन्द्रपुरा थर्मल पावर स्टेशन में रासायनिक आपदा पर संयुक्त मॉक एक्सरसाइज
पटना।9वीं वाहिनीं एनडीआरएफ बिहटा, पटना द्वारा चन्द्रपुरा थर्मल पावर स्टेशन, जिला- बोकारो (झारखण्ड) में रासायनिक आपदा पर एक संयुक्त मॉक एक्सरसाइज का आयोजन किया गया। इस मॉक एक्सरसाइज में एनडीआरएफ के साथ चन्द्रपुरा थर्मल पावर स्टेशन तथा केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की टीमों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। 9वीं वाहिनीं एनडीआरएफ टीम का नेतृत्व जय प्रकाश प्रसाद, सहायक कमान्डेंट ने किया।
इस मॉक एक्सरसाइज के दौरान प्लान्ट के अन्दर क्लोरीन गैस रिसाव एवं कुछ कार्मिकों के फँसे होने के दृश्य का चित्रण किया गया था। संयुक्त मॉक एक्सरसाइज के दौरान एनडीआरएफ की टीम अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर क्लोरीन गैस रिसाव वाले कन्टेनर को बन्द करने तथा प्लांट में फँसे कार्मिकों को सुरक्षित बाहर निकालने का अभ्यास व्यावसायिक तरीके से किया। पीड़ितों को घटनास्थल पर प्राथमिक उपचार देने का भी अभ्यास किया गया।
9वीं वाहिनीं एनडीआरएफ के कमान्डेंट विजय सिन्हा ने बताया कि रासायनिक आपदा में जानमाल का नुकसान न हो, इस उद्देश्य से इस प्रकार के मॉक अभ्यास में एनडीआरएफ की सीबीआरएन टीम भाग लेती है। साथ ही, वास्तविक आपदा में अन्य एजेंसियों के साथ कुशल समन्वय स्थापित कर स्थिति को कुशलतापूर्वक निपटने का अभ्यास भी मॉक एक्सरसाइज के माध्यम से होता है।
Comments are closed.