
मोतिहारी । जिले के नगर थाना क्षेत्र के बेलनवा मोहल्ला के पास ट्रेन से कटकर दो छात्राओं की दर्दनाक मौत हो गई है. स्कूल जाने के लिए निकली छात्राएं मौत की चपेट में आ गई हैं. बताया जा रहा है कि मोतिहारी से मुजफ्फरपुर की ओर जा रही डेमू ट्रेन की चपेट में दो छात्राएं आ गई हैं. दोनों छात्राएं सुबह घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी. स्कूल जाने के लिए निकली छात्राएं रेलवे ट्रैक पार कर रही थी. कुहासे के कारण ट्रेन के आने की जानकारी इन छात्राओं को नहीं हो सकी और दोनों छात्राएं ट्रेन की चपेट में आ गई. दोनों छात्राओं के एक साथ ट्रेन की चपेट में आने की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया.
Comments are closed.