
मुंबई, 7 मार्च । एक ओर जहां पूरी दुनिया रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में शनिवार को वानखेड़े स्टेडियम में इंडिया लीजेंड्स और विंडीज लीजेंड्स के बीच होने वाले पहले मैच को लेकर उत्साहित है वहीं सीरीज का दूसरा मैच रविवार को श्रीलंका लीजेंड्स और आस्ट्रेलिया लीजेंड्स के बीच होगा और यह मैच भी उतना ही रोमांचक है।
तिलकरत्ने दिलशान की कप्तानी वाली श्रीलंका लीजेंड्स अनअकादमी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के दूसरे मैच में आस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। श्रीलंकाई बल्लेबाजी आक्रामकता और स्टाइल का अच्छा मिश्रण है जहां एक ओर दिलशान जैसा आतिशी बल्लेबाज है तो वहीं मार्वन अट्टापट्टू जैसा स्टाइलिश बल्लेबाज।
इन दोनों के अलावा एक और बड़ा नाम टीम में है और वो हैं रोमेश कालूवितरणा जिन्होंने हाल ही में कहा था कि अगर उनके समय में टी-20 क्रिकेट होती तो वह इसका पूरा लुत्फ उठाते।
दूसरी तरफ आस्ट्रेलिया है जो अंतर्राष्ट्रीय अनुभव के मामले में कागजों पर बेशक उतनी मजबूत नहीं लग रही है, लेकिन उनके पास ब्रैड हॉज जैसी बेहतरीन प्रतिभा है जिसने टी-20 में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी दिखाई है।
जब गेंदबाजी की बात आती है तो श्रीलंका के पास दुनिया के सर्वकालिक महान गेंदबाजों में से एक मुथैया मुरलीधरन हैं जिनके नाम 1347 अंतर्राष्ट्रीय विकेट हैं। मुरलीधरन के अलावा श्रीलंका के पास चामिंडा वास जैसा गेंदबाज भी है। इन दोनों का साथ देने के लिए टीम के पास फरवेज माहरूफ तथा बाएं हाथ के स्पिनर रंगना हेराथ हैं।
गेंदबाजी में आस्ट्रेलिया भी कोई कमजोर नहीं है। उनके पास ब्रेट ली जैसा गेंदबाज है जो निश्चित तौर पर नई गेंद संभालेंगे। ली का साथ देने के लिए आस्ट्रेलिया के पास जेसन क्रेजा, जेवियर डोहार्टी और ब्रेट ली के भाई शेन ली हैं।
यह मैच शाम को होना है तो वानखेड़े की विकेट से तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी। हालांकि बल्लेबाज को ज्यादा फायदा होगा।

टीमें
आस्ट्रेलिया: ब्रेट ली (कप्तान), ब्रेड हैडिन, ब्रेट ग्रीव्स, जेसन क्रेजा, मार्क कोरग्रोव, नाथन रियरडन, शेन ली, ट्रेविस बर्ट, बेन लॉफलिन, ब्रैड हॉज, क्लिंट मैक्के, जेवियर दोहार्टी।
श्रीलंका: तिलकरत्ने दिलशान (कप्तान), चामिंडा वास, फरवेज माहरूफ, मार्वन अट्टपाट्टू, मुथैया मुरलीधरन, रंगना हेराथ, रोमेश कालूवितरणा, सचित्रा सेनानायके, चामारा कपुगेदरा, थिलान तुसारा, उपुल चंदना, मालिंडा वारनापुरा।
SCHEDULE (All Matches Start at 7:00pm IST)
March 8, 2020 : Australia Legends vs Sri Lanka Legends @ Wankhede (Mumbai)
March 10, 2020 : India Legends vs Sri Lanka Legends @ DY Patil (Navi Mumbai)
March 11, 2020 : West Indies Legends vs South Africa Legends @ @ DY Patil (Navi Mumbai)
March 13, 2020 : South Africa Legends vs Sri Lanka Legends @ DY Patil (Navi Mumbai)
March 14, 2020 : India Legends vs South Africa Legends @ MCA Stadium (Pune)
March 16, 2020 : Australia Legends vs West Indies Legends @ MCA Stadium (Pune)
March 17, 2020 : West Indies Legends vs Sri Lanka Legends @ MCA Stadium (Pune)
March 19, 2020 : Australia Legends vs South Africa Legends @ DY Patil (Navi Mumbai)
March 20, 2020 : India Legends vs Australia Legends @ MCA Stadium (Pune)
March 22, 2020: FINAL @ TBA
Comments are closed.